पांवटा में 2386 नशीले कैप्सूल व 596 टेबलेट्स पकड़ी : पुलिस ने दबोचे 2 आरोपी...

पांवटा में 2386 नशीले कैप्सूल व 596 टेबलेट्स पकड़ी : पुलिस ने दबोचे 2 आरोपी...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21जून :

पांवटा पुलिस के विशेष डिटेक्शन सेल ने नशे के कारोबार में लगे  तस्करों पर  शिकंजा कसते हुए मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात को यमुना घाट बैरियर के  नजदीक नशीली दवाओं का बडा जखीरा बरामद किया है।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि तालशी के दौरान आरोपी  नरेंद्र कुमार पुत्र भीमा राम निवासी गांव अंबोया, डा. राजपुर, तहसील पांवटा साहिब और गोविंद राम पुत्र रमेश चंद निवासी गांव अंबोया, पो. राजपुर तहसील पांवटा साहिब, सिरमौर के कब्जे से 2386 नशीली कैप्सूल और 596 नशीली गोलियां बरामद की। 

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है ताकि पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।

<