ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में 21 से 25 जून तक मनाया जाएगा विश्व धरोहर उत्सव..

अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 20 जून :
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में 21 जून से 25 जून 2025 तक विश्व धरोहर उत्सव मनाया जाएगा। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और प्रकृति के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को 25 जून 2014 को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी गई थी। यह पार्क न केवल हिमालयी जीव-जंतुओं और वनस्पतियों का महत्वपूर्ण आश्रय स्थल है, बल्कि यहां की जैव विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य इसे विश्व भर में खास बनाते हैं।
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क तीर्थन रेंज शाईरोपा के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उत्सव के दौरान विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें
21 जून को विश्व योग दिवस और रन फॉर जीएचएनपी सैंज और शाईरोपा में, 22 जून को बर्ड रेस और नेचर वॉक शाईरोपा में, 23 जून को स्कूलों और विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएं व ऑनलाईन माध्यम से साइंस मेले का आयोजन, 24 जून को ग्रेट हिमालयन प्रीमियर लीग टग ऑफ वार और हेल्थ चेकअप कैम्प शाईरोपा में, 25 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और क्लासिकल परफॉर्मेंस आदि कार्यक्रम शाईरोपा में आयोजित किए जाएंगे।
इस आयोजन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को बचाने के लिए स्थानीय लोगों, विद्यार्थियों और पर्यटकों को प्रेरित किया जाएगा। पार्क प्रबंधन ने सभी से अपील की है कि वे इस उत्सव में भाग लेकर प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए इस विरासत को संरक्षित रखने में सहयोग दें।