पी एम श्री विद्यालय नौहरा धार में ऐतिहासिक शिक्षा संवाद

पी एम श्री विद्यालय नौहरा धार में ऐतिहासिक शिक्षा संवाद

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 जून :

समग्र शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार पी एम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहरा धार में 20जून को इस शैक्षणिक सत्र के पहले शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया इस  बैठक को अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान ने की  अवसर पर, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मेघा चौहान ,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, दर्जनों अविभावक, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र पुंडीर ,दिलावर चौहान, मधु पुंडीर, राम लाल ठाकुर ,अनीता कुमारी, ब्रह्म नंद शर्मा, सविता चौहान,अस्मिता, सुरेश कुमार प्रियंका, प्रशिक्षित स्नातक अजय कुमार, अशोक शर्मा, लाजवंती चौहान, किन्नू कुमारी, सविता देवी, शशि पाल चौहान,सोनिया कौशल, गुरदेवी , आरती चौहान,शिवानंद शर्मा आदि शिक्षकों ने भाग लिया । 

 शिक्षा संवाद में अत्यधिक उत्साह के साथ बहुत अधिक संख्या में अभिभावकों ने विद्यालय एवं विद्यार्थियों के विकास हेतु महत्वपूर्ण चर्चा में भाग लिया। प्रवक्ता सुरेंद्र पुंडीर ने पीपीटी के माध्यम से विद्यालय की विगत वर्ष की शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक गतिविधियों का विवरण अभिभावकों से सांझा किया तथा आगामी सत्र के लिए विद्यालय द्वारा निर्धारित किए जा रहे उद्देश्यों पर अभिभावकों के सुझाव एवं सक्रिय  सहयोग की अपेक्षा की। इस बैठक में अभिभावकों को अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन के कर्तव्य एवं अधिकारों, विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित एवं समावेशी शैक्षणिक माहौल तैयार करने , ढांचागत सुविधाओं को विकसित करने आदि पर विशेष जोर दिया गया । 

 विद्यालय प्रशाशन ने अभिभावकों को बताया कि इस वर्ष विद्यालय में विज्ञान संकाय में अभूतपूर्व नामांकन हुआ हैं तथा विद्यालय प्रशाशन प्रयास करेगा कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ प्रतियोगी एवं व्यवसायिक परीक्षाओं  हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से इस विद्यालय के उन सभी पूर्व के  विद्यार्थियों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित करे जो प्रशासनिक सेवा, चिकित्सा , अभियंता आदि में उच्च पदों पर आसीन हैं ।

इस कड़ी में  विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी तथा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में सेवारत अनिल चौहान प्रोफेसर गिनाजली मेडिकल कॉलेज उदयपुर अंजना वर्मा,तथा राज्य राजस्व सेवा अधिकारी दया राम भारद्वाज ,राज्य वन सेवा अधिकारी  अशोक चौहान द्वारा भेजे गए ऑनलाइन संदेशों को भी अभिभावकों तथा विद्यार्थियों के साथ सांझा किया गया। अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा प्रारंभ किए गए इस नवाचार की प्रशंसा कि तथा आशा व्यक्त कि की निश्चित रूप से भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। Pahli baar 100  से अधिक अभिभावकों की उपस्थिति तथा पॉवर प्वाइंट की प्रस्तुति ने इस बैठक को अभूतपूर्व बनाया।