निहोग में आदर्श संस्था द्वारा नशे से दूर रहने के लिए स्कूली बच्चों में जागरूकता अभियान का आयोजन

निहोग में आदर्श संस्था द्वारा नशे से दूर रहने के लिए स्कूली बच्चों में जागरूकता अभियान का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  23 मई :  

राजकीय उच्च पाठशाला निहोग में आदर्श संस्था द्वारा स्कूली बच्चों के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।जिसमें आदर्श संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह परमार द्वारा स्कूली बच्चों को जहां अपने उज्जवल भविष्य को लेकर मंथन करने की सलाह दी वहीं नशे से दूर रहने की भी बात कही। राजकीय उच्च पाठशाला निहोग में एकदिवसीय इस जागरूकता अभियान के तहत आदर्श संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह परमार ने कहा कि संस्था इस तरह के जागरूकता अभियान के तहत प्रदेश व सिरमौर के अलग-अलग स्कूलों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करेंगे उन्होंने कहा कि इसके अलावा संस्था द्वारा कॉलेज आईटीआई व अन्य शिक्षण संस्थानों में जाकर भी छात्र-छात्राओं को जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि नशा आज युवाओं के लिए अभिशाप बनता जा रहा है कई घरों के बच्चे नशे की लत में पड़कर अपने भविष्य को अंधकार में डाल चुके हैं।इसलिए आदर्श संस्था द्वारा निर्णय लिया गया कि ज्यादा से ज्यादा स्कूलों,शिक्षण संस्थाओं में जाकर।छात्र-छात्राओं को जागरूक करेंगे ताकि बच्चों का उज्जवल भविष्य बन सके उन्होंने कहा कि कई बच्चों के परिवारजन बच्चों के नशे की आदत में पढ़ने के कारण परेशान हो चुके हैं ऐसे परिवारों से मिलकर भी संस्था द्वारा उन में जहां सकारात्मक सोच भरी जाएगी वहीं उनका सहयोग भी करेगी। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रण लिया गया कि वह भी इस अभियान में उनका सहयोग करेंगे।

स्कूल के मुख्य अध्यापक कुसुम चौहान ने बताया कि आदर्श संस्था द्वारा जो युवा पीढ़ी व स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया है यह सराहनीय कदम है।उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान छेड़ने से जहां नशा बेचने वालों पर नकेल कसी जाएगी वहीं युवा व छात्र-छात्राएं भी जागरूक होंगे।इस मौके पर राकेश थापा व नरेन्द्र थापा द्वारा भी इस अभियान के तहत विचार रखे गए। इस अवसर पर विनीत महिंद्रा,संजय चौहान,प्रियंका, चेतना कौशिक, ललिता भारद्वाज, सुनील दत्त, सीता राम व सतीश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।