निर्वासित तिब्बती संसद के सांसदों ने राज्यपाल से भेंट की

निर्वासित तिब्बती संसद के सांसदों ने राज्यपाल से भेंट की

अक्स न्यूज लाइन शिमला 3 फरवरी : 
निर्वासित तिब्बती संसद के सांसद त्सेरिंग यांगचेन और धोंडुप ताशी ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर शिमला के मुख्य प्रतिनिधि अधिकारी त्सेवांग फुंटसोक और मुख्य प्रतिनिधि कार्यालय सचिव तेनजिन पेल्डेन भी उपस्थित थे।