नाहन: बीती रात अवैध खनन माफिया पर पुलिस का चाबुक चला: 25 टिप्पर कब्जे में, 42 चालान काटे,पांवटा व कालाअम्ब में बड़ा एक्शन...
 
                                अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 अक्तूबर :
बीती रात अवैध खनन माफिया पर पुलिस का चाबुक जमकर चला डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकूर की अगुवाई में बीती रात 12 बजे एक्शन शुरू हुई कई घण्टे चली करवाई में पुलिस की QRT टीम ने अवैध खनन में लगे 25 टिप्पर कब्जे में लेकर 42 चालान काटे,पांवटा व कालाअम्ब में यह बड़ा एक्शन हुआ है।
ज़िले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि बीती रात 12.00 बजे से सुबह 04.00 बजे तक पाँवटा साहिब में अवैध खन्न के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न स्थानों पर टीमें तैनात करके विशेष कार्यवाही की गई है।
एसपी ने बताया कि इस अभियान के दौरान पाँवटा साहिब में 24 टिप्परों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है जिनमें से 23 टिप्परों को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस द्वारा Impound किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला में पुलिस थाना काला आम्ब ने 01 चालान व पुरुवाला ने भी अवैध खनन के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 16 चालान खनन अधिनियम के अन्तर्गत किये हैं जिनमें से 01 वाहन को Impound किया गया है ।
एसपी ने बताया किपुलिस ने पिछले 48 घण्टे के भीतर एमवी एक्ट के तहत 42 चालान किये हैं जिनमें कुल 25 टिप्पर कब्जे में किये हैं।
 
                         aksnewsline
                                    aksnewsline                                





 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            