नाहन से भगौडा मुजरिम, यमुना नगर से दबोचा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 04 अक्तूबर :
जिला सिरमौर के पीओ सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए नाहन से फरार हुए एक मुजरिम को आज यमुना नगर से धर दबोचा है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पीओ सेल से मुजरिम विजय कुमार पुत्र श्री रणवीर सिंह निवासी गाँव टसका खादर, डाकघर रादौर, तहसील रादौर, जिला यमुंनानगर, हरियाणा को यमुनानगर ने पकड़ा है। मुजरिम अभियोग संख्या 73/17 दिनाँक 01.09.20217 निम्नधारा 39(1)(a) HP Excise Act में पुलिस थाना काला अम्ब दर्ज है।
एसपी ने बताया कि मुजरिम नाहन की अदालत से भगौडा घोषित था । P.O. CELL सिरमौर की टीम में तैनात मानक मु0 आ0 नरदेव सिंह, आरक्षी इरफान ने यमुनानगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । मुजरिम को कल अदालत में पेश किया जाएगा ।