डीसी से की कर्मचारी प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट, जल्द होगी जेसीसी की बैठक

उपायुक्त ने कर्मचारी प्रतिनिधियों की बात ध्यानपूर्वक सुनीं और आश्वासन दिया कि जल्द ही ज़िला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ परामर्श कर जेसीसी की बैठक ज़िला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी और कर्मचारियों की विभिन्न मांगांे और समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा करके यथोचित समाधान किया जाएगा।
प्रतिनिधिमण्डल में हिप्र अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ज़िला ऊना के महासचिव राजेश कुमार, वरिष्ठ उप-प्रधान तारा सिंह, शहरी इकाई के जिला प्रतिनिधि मुकेश धीमान व सुरेन्द्र कौंडल, हरोली खण्ड के सचिव प्रेम जसवाल व सदस्य कमल कुमार शामिल रहे।