नालागढ़ में मिले 2 अज्ञात बच्चों को सकुशल परिवार के सुपुर्द किया पुलिस ने....

अक्स न्यूज लाइन, सोलन 12 मई :
रविवार प्रात:काल बद्दी पुलिस केट्रैफिक इकाई नालागढ़ द्वारा 2 अज्ञात बच्चों को नालागढ़ में घूमता पाया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों परेशान थे। एएसपी बददी ने बताया कि बच्चों से पूछने पर अपना नाम अनिकेत और विपिन दोनों पुत्र प्रेम लाल, जो बद्दी से अपनी माता अनिता से अलग होकर बस द्वारा नालागढ़ पहुँच गये हैं।
नियमानुसार सूचना की पुष्टि के उपरांतए बद्दी पुलिस के ट्रैफिक इकाई नालागढ़ उपरोक्त बच्चों को सकुशल उनकी माता अनिता के सुपुर्द कर दिया गया।