बद्दी में झुग्गी से देसी कट्टा पकड़ा,आरोपी धरा..

बद्दी में झुग्गी से देसी कट्टा पकड़ा,आरोपी धरा..

 अक्स न्यूज लाइन, सोलन  12 मई :   

बद्दी ने पुलिस थाना की टीम ने मिली गुप्त सुचना के आधार पर एक झुग्गी में दबिश देकर तालाशी के दौरान अवैध रूप से रखा एक  देशी कट्टा बरामद किया है। एएसपी बददी ने बताया कि पुलिस टीम ने हरिपुर संडोली नजद हैटरो कम्पनी बद्दी में तोता राम पुत्र गंगा राम निवासी मोहल्ला गुलाब बाग वार्ड न0 1 बिसोली तह0 बिसोली जिला बंदायू उ0प्र0 झुग्गी से तालाशी के दौरान करने पर अवैध रूप से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। 

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बद्दी में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होने बताया कि आरोपी यह अवैध हथियार कहां लाया है इसकी बारे में जांच जारी है। 

एएसपी ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियारों और अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ  ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ताकि क्षेत्र में शांति और कानून.व्यवस्था बनी रहे ।