8 गाम समेक व 480 नशीले कैप्सूल पकड़े, पुलिस ने धरा आरोपी.

8 गाम समेक व 480 नशीले कैप्सूल  पकड़े, पुलिस ने धरा आरोपी.

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 12 मई :  

पांवटा ब्लॉक में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर  नशे के खिलाफ शिकंजा कसते आरोपी आदित्य पुत्र मदन निवासी कामों माजरा तहसील बेहट जिला सहारनपुर के कब्जे से  480 नशीले कैप्सूल तथा 8ग्राम स्मैक बरामद किया हैं।

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी  को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है।