नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला बिलासपुर में जागरूक किये एक लाख लोगः राहुल कुमार

उन्होंने कहा कि शिक्षा, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन मिलकर इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने तथा अभियान को अधिक तीव्रता देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने खेल विभाग को जिला स्तर पर मैराथन दौड़ आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के माध्यम से बताया कि राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में “नशा मुक्त भविष्य के लिए युवाओं को सशक्त बनाना” विषय पर दो दिवसीय युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवाओं के लिए सेमिनार एवं अन्य गतिविधियां भी शामिल रहेंगी। साथ ही कहा कि राजकीय महाविद्यालय जुखाला को नशा मुक्त परिसर घोषित किया जाएगा।
उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर पर नशा मुक्त पंचायत बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो पंचायतें स्वयं को नशा मुक्त घोषित करेंगी, उन्हें 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
राहुल कुमार ने कहा कि जिला बिलासपुर में शीघ्र ही नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किया जाएगा। नशा मुक्ति केंद्र स्थापना के लिए मध्य हिमालयन परियोजना के भवन का चयन किया गया है। पूर्व में वन विभाग द्वारा 19 हजार रुपए मासिक किराया तय किया गया था, लेकिन जिला प्रशासन ने यह मामला प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि जो सरकारी भवन वर्तमान में उपयोग में नहीं है, उन्हें पूरे प्रदेश में निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार का यह अहम निर्णय केवल बिलासपुर जिला के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए कारगर साबित होगा। उपायुक्त ने इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित विभागीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि जिला में प्रहार योजना भी लागू की जा रही है, जिसके अंतर्गत नशे के रोकथाम, पुनर्वास, जागरूकता, हानि में कमी और पुनः एकीकरण पर कार्य किया जाएगा। इसके लिए अदानी फाउंडेशन की ओर से 45 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। साथ ही बताया कि नशा निवारण अभियान के अंतर्गत हाल ही में प्रकाश चंद बंसल ने पॉडकास्ट कार्यक्रम की शुरुआत की है, जो जिला में एक नई पहल है। उपायुक्त ने उन्हें जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया।
बैठक में समिति के सभी संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।