अक्स न्यूज लाइन नाहन 8 मार्च :
नाहन के डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में नशा निवारण के लिए एक ओपीडी शुरू की गई है। यह ओपीडी ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी के प्रयासों के बाद मिली है। ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी के अध्यक्ष ईशान राव ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा निवारण ओपीडी में शनिवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक नशा युक्त रोगियों को काउंसलिंग के साथ-साथ उन्हें नशे की लत से उबरने में मदद की जाएगी।
गौरतलब है कि ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी के अध्यक्ष ईशान राव ने हाल ही में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें नशा निवारण के लिए ओपीडी सेवा शुरू करने की मांग की गई थी। इस ओपीडी की शुरुआत से नाहन और आस-पास के क्षेत्रों में नशा निवारण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी। यह पहल न केवल नशा युक्त रोगियों को मदद प्रदान करेगी, बल्कि समाज में नशा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। इस पहल का मकसद युवाओं को नशे की लत से उबारना है ।