अक्स न्यूज लाइन कुल्लू, 13 नवम्बर :
जिला में मादक पदार्थों के उपयोग और तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गुरुवार को उपायुक्त कुल्लू तोरुल रवीश की अध्यक्षता में NCORD (National Coordination Committee on Drug Eradication) और नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपी मदन लाल, एडीसी अश्वनी कुमार, एएसपी संजीव चौहान, एसडीएम नितीश ठाकुर सहित पुलिस, स्वास्थ्य , शिक्षा, वन, कृषि, खेल, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नशा उन्मूलन से जुड़ी रणनीतियों, विभागीय समन्वय और जन जागरूकता अभियानों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने दुर्गम क्षेत्रों में भांग एवं अन्य मादक पदार्थों की अवैध खेती को शुरुआती चरण में ही नष्ट करने के आदेश दिए गए। उन्होंने चिट्टा और अन्य मादक पदार्थों के तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये। उन्होंने नशे के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर वहां सीसीटीवी कैमरे लगाकर नजर रखने के आदेश दिए। उन्होंने कॉलेजों के मुख्य द्वारों और मेडिकल स्टोर्स जहाँ से सिरिंज इत्यादि खरीदी जा रही में भी कैमरे लगाने और उनकी नियमित जांच सुनिश्चित करने के आदेश दिये।
उन्होंने जन जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से समाज को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने पर बल दिया। उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से नशा उन्मूलन की दिशा में मिशन मोड़ पर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने नशे की रोकथाम के लिए संबंधित नियमित टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर बल दिया और पुलिस गश्त बढ़ाने के आदेश दिये ताकि संदिग्ध गतिविधियों और तस्करी पर पैनी नजर रखी जा सके। उन्होंने ज़िला की प्रत्येक पंचायत में नशा निवारण समितियों के गठन करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीण स्तर पर भी निगरानी और जागरूकता सुनिश्चित हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि “नशा उन्मूलन को अभियान के रूप में चलाकर प्रशासन, पुलिस और समाज के संयुक्त प्रयास से जिले में मादक पदार्थों के उपयोग और तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी।