विधानसभा उपाध्यक्ष ने गताधार में सुनी लोगों की समस्याएं

विधानसभा उपाध्यक्ष ने गताधार में सुनी लोगों की समस्याएं
अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 नवंबर : 
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार आज सिरमौर जिला के प्रवास के दौरान रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गताधार में लोगों से मिले। इस दौरान ग्राम पंचायत सांगना,सताहन व भलाड भलोना क्षेत्र के लोगो ने उपाध्यक्ष के समक्ष सड़क व बिजली से संबंधित समस्याओ व मांगो को रखा।
विधान सभा उपाध्यक्ष ने संबंधित विभागों को समस्याओ का शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिए। 
उपाध्यक्ष ने कहा कि इन क्षेत्रों में बिजली की लो वोल्टेज समस्या का निराकरण आरडीएसएस योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत अवसंरचना को मजबूत कर दूर दराज क्षेत्रो में लोगो को सुचारू रूप से बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश को 2026 तक हरित उर्जा राज्य बनाने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर एसडीएम संगडाह सुनिल कायथ, बीडीओ संगडाह नेहा नेगी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग राम सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत राजगढ नरेंद्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।