नाहन के नया बाज़ार में लोडिंग अनलोडिंग के कारण बन रही जाम की स्थिति

नाहन के नया बाज़ार में लोडिंग अनलोडिंग के कारण बन रही जाम की स्थिति
अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 सितंबर : 
नाहन के नया बजार क्षेत्र में लबें अरसे से व्यापारिक गतिविधियां चलाने वाले लोगों द्वारा की जा रही लोडिंग अनलोडिंग से जहां दिनभर जाम की स्थिति आम रहने से खास तौर से छोटे स्कुली बच्चों, महिलाओं बुजुर्गों को पैदल क्रॉस करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आरोप है कि इस क्षेत्र से दिन भर   व्यापारियों की गाड़ियां सामान की लोडिंग अनलोडिंग में लगी रह्ती है। जबकि ज़िला मैजिस्ट्रेट के आदेशों अनुसार शहर में बाकायादा समय तय है। इसके लिए नोटिफिकेशन देखा जा सकता है। आलम यह है कि राज्य सहकारी बैंक मार्ग से वाया नया बाजार से डीसी ऑफिस की तरफ वाहन निकालना आसान नहीं है।
नाहन फाउंड्री चौराहे से पीडब्लूडी रेस्ट हाउस या फिर पुरविया मोहल्ले की तरफ जाने वाले संकरे मार्ग पर गाड़ियों की पार्किंग से   पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा दांव पर लगी है औऱ सिस्टम की सड़क सुरक्षा को लेकर कागजी कवायदें लगातार जारी है…