तकनीकी विश्वविद्यालय में बताया मासिक धर्म स्वच्छता का महत्व

शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान, जेंडर स्पेशलिस्ट वंदना ठाकुर, निशा देवी और प्रदीप कुमार तथा स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य शिक्षक कमल भारती ने विद्यार्थियों को मासिक धर्म और इससे संबंधित विभिन्न सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर का उद्देश्य नई पीढ़ी को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन एवं इससे जुड़ी भ्रांतिओं के प्रति जागरुक करना था।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक कमल भारती ने बताया कि मासिक धर्म को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए लड़कियों और महिलाओं को स्वच्छता सुविधाओं, सस्ती और उचित मासिक धर्म स्वच्छता सामग्री और एक सहायक वातावरण की आवश्यकता होती है। इन सुविधाओं से वे किसी भी तरह झिझक या शर्मिंदगी के बगैर मासिक धर्म का सही प्रबंधन करने में सक्षम होंगी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी जीवनशैली में सुधार करने अपने खान-पान में फलों व हरी सब्जिओं का भरपूर सेवन करने की सलाह दी ताकि शरीर को आवश्यक पोषण मिलता रहे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप चौहान ने भी विद्यार्थियों को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतिओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अपनी छोटी बहनों से मासिक धर्म के बारे में बात करना, उन्हें मासिक धर्म को समझने और उसके साथ सहज होने में मदद करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के अंत में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन एवं अनीमिया विषय पर आयोजित चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।