नाहन : डॉग बाइट का शिकार बने आर्यन शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज,...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 अक्तूबर :
शहर में पक्का टैंक क्षेत्र में लखदाता पीर के नजदीक राह चलते एक युवक के साथ हुई डॉग बाइटिंग के।मामले पुलिस ने सुन्दर बाग़ निवासी डॉ मोनीषा अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ शिकायत के अनुसार कानून अपना काम करेगा और पुलिस हर पहलू से जांच करेगी।
एसपी ने कहा शहर में डॉग बाइटिंग गम्भीर मामला है हम सब के लिए लोगों को सुरक्षा सर्वपरि है।
गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को आर्यन पर पक्का टैंक के नजदीक एक कुत्ते ने अचानक हमला कर के काट लिया था। युवक उस वक्त अपनी मां की दवाई लेने जा रहा था।
बीते दिन छोटा चौक निवासी आर्यन शर्मा ने पुलिस चौकी गुंनुघाट में दी लिखित शिकायत देकर कहा था कि 22अक्टूबर को शाम वो जब वो अपनी मां के लिए दवा लेने जा रहा था तो लखदाता पीर के नजदीक अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया और काट लिया था। शिकायत के बाद पुलिस में कल आर्यन का मेडिकल कराया औऱ शाम तक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।
हाल ही में 22 अक्टूबर को पक्का टैंक क्षेत्र में डॉग बाइट के दो मामले एक ही दिन में हुए। दोनों मामलों की शिकायत पुलिस चौकी गुंनुघाट में हुई पहले मामले पुलिस ने डॉग बाइट का शिकार बने अक्षत पांडये को 3 दिन जांच के नाम पर चक्कर कटाए मेडिकल भी कराया वैटनरी विभाग की रिपोर्ट भी मंगवाई लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी।
]
इस बारे में अक्षत पांडये के पिता रिटायर डिप्टी सिर डायरेक्टर वैटनरी विभाग डॉ पवन पांडये ने कहा कि पुलिस में शिकायत की लेकिन 3 दिन तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। उनके बेटे की हैदराबाद की फ्लाइट थीं।
पांडये ने आरोप लगाया कि हमें वैटनरी विभाग से भी रिपोर्ट लाकर देने को कहा गया जबकि यह सब जांच में पुलिस का काम होता है जबकि इस केस में इसकी कोई जररूत नहीं थी। ऐसे में बेवजह देरी हुई जबकि पुलिस मेडिकल करा चुकी थी।
उधर बीते दिन जब मामला एसपी के संज्ञान में लाया गया तब पुलिस हरकत में आई और आर्यन शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई।




