डॉ. शांडिल खेल-कूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

डॉ. शांडिल खेल-कूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
अक्स न्यूज लाइन सोलन 30 अक्टूबर : 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने आज यहां 66वीं अंडर-19 राज्य स्तरीय छात्र माइनर खेल-कूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता व उप विजेता रहे छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ज़िला शिमला की टीम विजेता तथा ज़िला मण्डी की टीम उप विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में ज़िला सोलन की टीम विजेता तथा ज़िला ऊना की टीम उप विजेता रही।

खो-खो प्रतियोगिता में ज़िला हमीरपुर की टीम विजेता तथा ज़िला कुल्लू की टीम उप विजेता रही। कुराश प्रतियोगिता में ज़िला कुल्लू विजेता तथा ज़िला सिरमौर उप विजेता रहे। ठोडा प्रतियोगिता में ज़िला मण्डी की टीम विजेता तथा ज़िला सिरमौर की टीम उप विजेता रही। मार्च पास्ट में ज़िला सोलन की टीम विजेता रही। ज़िला मण्डी सर्वांगीण सर्वश्रेष्ठ टीम रही।