डेंगू से बचाव के लिए बरतें सावधानी

डेंगू से बचाव के लिए बरतें सावधानी
अक्स न्यूज लाइन सोलन 21 मई : 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से आज राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन में राष्ट्रीय डेंगू दिवस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य शिक्षिका पदममणि ने की।

पदममणि ने कहा कि डेंगू मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर खड़े-साफ पानी में पनपता है तथा दिन के समय काटता है। उन्होंने बताया कि तेज बुखार, सिर दर्द, बदन में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी होना, मुंह व मसूडों से खून आना, चमड़ी में लाल दाग पड़ना इत्यादि डेंगू के लक्षण है। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखने पर चिकित्सक से जांच करवाएं ताकि समय पर इसका इलाज हो सके।

उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए कूलर, टंकी, फ्रिज, फूलदान आदि के पानी को समय-समय पर बदलते रहे ताकि डेंगू के मच्छर का लारवा न बन सके।

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें यश प्रथम, कर्णजीत द्वितीय तथा अंश तृतीय स्थान पर रहे।  
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक, अध्यापक व विद्यार्थी तथा वी.सी.सी. समन्वयक राधा उपस्थित थी।