डाईट सोलन में योग पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित

डॉ. निशा वर्मा ने सभी को अष्टांग योग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग के आठ अंग यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारण, ध्यान और समाधि के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर, मन व आत्मा को ईश्वर से जोड़ता है तथा योग को नियमित अपनाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं। इस अवसर पर आयुष विभाग सोलन के डॉ. मन्जेश शर्मा ने सभी को कपालभाति, अनुलोम-विलोम व ध्यान प्रणायाम का अभ्यास कराया।
ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन के उप प्रधानाचार्य, विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी व प्रशिशु इस अवसर पर उपस्थित थे।