ईश्वरम्मा दिवस के दौरान हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजन.......
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 08 मई - 2023
ईश्वरम्मा दिवस के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता के तहत प्रथम वर्ग में पालतू पशुओं का चित्र, मध्यम वर्ग में प्रकृति की सुंदर छवि विषय पर प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। सत्य साईं बाल विकास नाहन की समन्वयक निरूपमा जोशी ने बताया कि इस दौरान वरिष्ठ वर्ग में पंचभूतों में प्रदूषण व समाधान विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। पांच टीमों ने सत्य साईं बाबा के जीवन वृत्तांत, रामायण, हिमाचल सामान्य ज्ञान व पर्यावरण संबंधी प्रश्न के उत्तर दिए। कार्यक्रम के चौथे दिन बाल विकास छात्र.छात्राओं द्वारा भजन का संचालन किया गया। पांचवें दिन ईश्वरम्मा दिवस की रैली को समर्पित रहा। समापन के दौरान विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गएए जिसमें सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, राधा कृष्ण नृत्य, लघु नाटिका आदि की प्रस्तुति दी गई। सिरमौरी लोक नृत्य व स्थानीय कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में डा अमन धीमान द्वारा तीन स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। श्री सत्य साईं समिति के जिला अध्यक्ष प्रो अमर सिंह चौहान ने बताया कि प्रेम ईश्वर है। ईश्वर प्रेम है विषय पर भाषण प्रतियोगिताओं में 13 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 71 छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके अलावा प्रश्चेत्तरी प्रतियोगिता जोकि आनंद निलयम में संपन्न हुई सात टीमों ने भाग लिया। सामूहिक भजन में भी बाल विकास के बच्चों ने भाग लेकर अपनी हिस्सेदारी प्रस्तुत की। इसके अलावा जिला सिरमौर के पांवटा समिति, निहोग बाल विकास केंद्र व नाहन के तीनों बाल विकास केंद्रों के बच्चों ने बड़े उत्साह से सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रोण् अमर सिंह चौहान ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कुमारी कृतिका व कुमारी श्रुति ने सिरमौरी नाटी की आकर्षण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मंच संचालन बाल विकास छात्रा अक्षरा ने किया। इस अवसर पर सभी बाल विकास गुरु उपासना गुप्ता, अल्पना भटनागर, सरिता भगनागर, चेतना, भावना रतन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।