इंडियन टेक्नोमेक की 125 बीधा जमीन पर लोगों किए अवैध कब्जे....... नीलामी से पहले कब्जाधारियों के खिलाफ कानूनी कारवाई......
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 08 मई - 2023
पांवटा ब्लॉक के स्थित इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की 125 बीघा औद्योगिक जमीन पर आसपास रहने वाले कई लोगों द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे करने का खुलासा होने के बाद कराधान विभाग हरकत में आया है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन की नीलामी होने से पहले कब्जाधारियों के खिलाफ कानूनी कारवाई करने के विभाग राजस्व विभाग से जमीन की पैमाईश करवाने जा रहा है।
परिसर की नीलामी के लिए हाईकोर्ट द्वारा तैनाम नोडल अफसर कराधान विभाग के ज्वांइट कमीशनर जीडी ठाकुर ने कंपनी परिसर का जायजा लेने के बाद यह जानकारी देते हुए बताया कि
हाईकोर्ट में सीआइडी और ईडी की ओर से इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की अवैध संपत्तियों क ो लेकर हलफनामे दायर किए जा चुके है। ठाकुर ने बताया कि वास्तु स्थिति का जायजा लिया गया है।
जीडी ठाकुर ने बताया कि कंपनी के विकसित प्लाट पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। नीलामी से पहले अवैध क ब्जे छूड़ाने के लिए कानूनी कारवाई होगी। 9 मई क ो होने वाली बैठक में स्टेक होल्डर भी भाग लेगें। इसके अतिरिक्त बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भाग लेगें। ठाकु र ने बताया कि 27 जून को कंपनी की जो संपत्ति क ी कंपनी शेष बची जमीन की नीलामी होगी। जीडी ठाकुर ने बताया कि 125 बीघा विकसित इंडस्ट्रियल प्लाट पर बाउंड्री वाल पक्की लगी है तथा सड़क के कि नारे सीवरेज तथा फाउंडेशन बनी है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट केआदेशों पर करीब छ: हजार करोड़ के महाघोटाले फंसी इंडियन टेक्नोमेक कंपनी से 21 करोड़ का टैक्स वसूलने के कराधान विभाग कंपनी परिसर की नीलामी प्रक्रि या को अंजाम देने में लगा है।