नशामुक्त अभियान के तहत गत दो माह में ऊना सबडिवीज़न में 65 स्कूलों की टास्क फोर्स बैठकें आयोजित
अक्स न्यूज लाइन ऊना 14 मार्च:
उन्होंने बताया कि ऊना उपमण्डल में नशामुक्त ऊना अभियान को बड़े प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनवरी माह में 40 तथा फरवरी में 25 विद्यालयों में स्कूल टास्क फोर्स के साथ इंट्रेक्शन किया गया।
एसडीएम ने बताया कि इस अभियान के तहत माह मार्च व अप्रैल में खण्ड स्तर पर ‘नशे से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव’ थीम पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा ‘मेरा फैसला, नशे को न, ज़िन्दगी को हां’ कार्यक्रम के तहत 5000 युवाओं, 5000 अभिभावकों, 100 स्कूलों प्रधानाचार्यों तथा 300-400 शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित कर नशे के विरूद्ध व्यापक अभियान छेड़ा जाएगा। जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व आशावर्कर ‘हर घर दस्तक’ मुहित के तहत डोर टू डोर अभिभावको व बच्चों में नशावृत्ति रोकने के लिए जागरुकता पैदा करेंगी।