उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए जीवन लता को मिला सम्मान

इस उपलब्धि के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) ऊना नरेंद्र कुमार ने भी जीवन लता को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पुरस्कार विशेष रूप से जीवन लता के द्वारा गांवों में बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए किए गए अथक प्रयासों और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए सराहनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। उन्होंने जीवन लता को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इस सम्मान से उनमें नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा, जो उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर तरीके से निभाने में मदद करेगा।
बता दें, जीवन लता रक्कड़ कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र टब्ब-दो में आंगनबाड़ी वर्कर के पद पर कार्यरत हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हिमाचल प्रदेश की पांच आंगनबाड़ी वर्करों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नवाजा गया जिसमें जीवन लता ने नोडल अधिकारी के तौर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।