जिमी जॉनसन निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर रायसन अस्पताल,

अक्स न्यूज लाइन, कुल्लू 18 मई :
एनएसपीबी-इंडिया की ओर से, रायसन नेत्र अस्पताल, जिला कुल्लू में निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष डॉ राजीव मोहन ने दी।
एनएसपीबी-इंडिया न केवल कुल्लू बल्कि पूरे राज्य में प्रदान की जा रही नेत्र देखभाल सेवाओं को बढ़ाते हुए सुदूर ग्रामीण पहाड़ी लोगों की सेवा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। यह पूरे भारत में अंधेपन की रोकथाम के लिए पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर का प्रमुख संगठन है, जो पूरे दान से धन जुटाता है।
वर्ष 2025 में प्रथम नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर 2 जून से आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि"दृष्टि का उपहार" देने के इस नेक कार्य में सभी अपना सहयोग दें तथा जिले में इसका प्रचार-प्रसार/सहयोग करें, ताकि जरूरतमंद लोगों को वह अवसर मिल सके, जो उनके दरवाजे पर है।