अक्स न्यूज लाइन शिमला 16 मई :
शहर की स्वीप टीम ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय चलौंठी में अपना मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें 63-शिमला शहरी, की स्वीप टीम के नोडल अधिकारी डॉ० सुरेश कुमार ने चुनाव आयोग द्वारा चलाए जाने वाले इस विशेष कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। विद्यार्थियों को फॉर्म नंबर 6 ,7 व 8 की विस्तृत जानकारी दी गई। इस बार चुनाव आयोग द्वारा 75% मतदान के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को प्रेरित कर,मतदान केंद्र तक लाने हेतु विद्यालय के पचास छात्र छात्राओं व अध्यापक वर्ग बी०एड० प्रशिक्षु तथा अन्य कर्मचारियों ने चुनाव आयोग के द्वारा दी गई शपथ ग्रहण की।
नोडल अधिकारी ने चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांग जनों को घर से मतदान करने सुविधा तथा अन्य मतदाताओं को मतदान केंद्र पर दी जाने विभिन्न सुविधाओं जैसे पीने का स्वच्छ पानी, रैंप आदि के बारे में जानकारी सांझा की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी वीरेंद्र शर्मा, मीरा वर्मा,ई.एल.सी.प्रभारी सुनील दत्त शर्मा, अंजलि शांजटा,रीता, रीता देवी, इंदिरा देवी, रमन, जितेन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।