बेटा-बेटी में भेदभाव न करने की शपथ ली, जागरुकता रैली निकाली
उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं। लगभग एक दशक दौरान जिला का शिशु लिंगानुपात 876 से बढ़कर 950 तक पहुंच गया है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान और कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
शपथ दिलाने के बाद कार्यवाहक उपायुक्त ने एक जागरुकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली हमीरपुर शहर के मुख्य बाजार से भोटा चौक तक और वापस टाउन हॉल में संपन्न हुई। इस रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्कूली छात्राओं ने पोस्टरों, बैनरों और नारों से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।