जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू 31अक्तूबर है अंतिम तिथि पंडोह में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू 31अक्तूबर है अंतिम तिथि

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में  प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू 31अक्तूबर है अंतिम तिथि पंडोह में  प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू 31अक्तूबर है अंतिम तिथि

अक्स न्यूज लाइन  मंडी, 06 अक्तूबर :
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2025-26 में कक्षा नौवीं और कक्षा ग्यारहवीं में लेटरल प्रवेश चयन परीक्षा के लिए आवेदन भरना शुरू हो गए हैं। प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह एस.डी. शर्मा ने बताया कि लेटरल प्रवेश चयन परीक्षा-2025 अगले वर्ष 8 फरवरी को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2024 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि कक्षा ग्यारहवीं में लेटरल प्रवेश चयन परीक्षा-2025 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी सत्र 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025 या जनवरी 2024 से दिसंबर 2024) में मंडी जिला में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत हो। अभ्यर्थी का जन्म 01.06.2008 से 31.07.2010 के बीच हुआ हो (दोनों तिथियां सम्मिलित)।
उन्होंने बताया कि कक्षा नौवीं लेटरल प्रवेश चयन परीक्षा-2025 में ऑनलाइन पंजीकरण करवाने हेतु अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में जिला मंडी में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हो व मंडी जिले का स्थाई निवासी हो। उसका जन्म 01.05.2010 से 31.07.2012 के बीच हुआ हो (दोनों तिथियां सम्मिलित)।

कक्षा नौवीं लेटरल  प्रवेश चपन परीक्षा 2025 हेतु लिंक  https://cbseltms.nic.in/2024/nvsix पर आवेदन किया जा सकता है।जबकि कक्षा ग्यारहवीं लेटरल प्रवेश  चयन परीक्षा-2025 हेतु https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11 पर आवेदन किया जा सकता हैं।
परीक्षा के लिए आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न. 01905-282046, 9805319303, 9816999573, 9805209646 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9ः00 बजे से सायं 04$00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।    
--