जरजा क्षेत्र में 13 अप्रैल रविवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

जरजा  क्षेत्र में 13 अप्रैल रविवार  को  विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  11 अप्रैल :  

नाहन के  पद्मावती कॉलेज और जरजा  क्षेत्र में  13 अप्रैल रविवार  को  सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक, या कार्य पूर्ण होने तक, विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल नाहन नंबर 1 ने बताया कि कि 13 अप्रैल (रविवार ) को लाइन की आवश्यक मरम्मत और रख-रखाव के लिए 

सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल नाहन नंबर 1 ने बताया कि यह शटडाउन मौसम की अनुकूलता पर निर्भर होगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि "जरूरी काम पहले निपटा लें" ताकि बिजली कटौती के दौरान असुविधा से बचा जा सके। आम जनता से इस दौरान सहयोग की भी अपील की गई है।