भारत दुनिया के सामने मजबूती से खड़ा है तो उसमें सेना का महत्वपूर्ण योगदान है : जयराम ठाकुर
यह दिन सेना के साहस और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। यह सेना की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो वे देश की सुरक्षा के लिए दिखाते हैं। हिमाचल प्रदेश, जिसे "वीरभूमि" के नाम से भी जाना जाता है, ने भारतीय सेना को न केवल वीर सैनिक दिए हैं, बल्कि अपने साहस और बलिदान से पूरे देश का मान बढ़ाया है। हिमाचल के हर गाँव, हर घर में कोई न कोई भारतीय सेना का हिस्सा रहा है या होगा। यह राज्य वीरता और देशभक्ति का प्रतीक है।
मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने सेना को खुली छूट दी है। नए भारत में हमारी सेना को दुश्मनों का जवाब देने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं पड़ती है। दुश्मन अगर गोली चलाता है तो हमारी सेना उसका जवाब गोले से देती है। हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना अब जरूरत पड़ने पर दुश्मनों के देश में घुसकर उनका सफाया करती है। जिस भाषा में दुश्मन समझेगा हमारी सेना दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब दे रही हैं।
देश में सेना की चुनौती को दूर करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर स्तर पर कार्य किया गया। चाहे सेवा के आधुनिकीकरण की समस्या हो चाहे सैनिकों के निजी वेतन, भत्तों और पेंशन सबका निराकरण नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। जो सेना के गौरव और सम्मान के लिए महत्वपूर्णहै। दशकों से लंबित 'वन रैंक वन पेंशन' को नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल (सेवानिवृत्त) ने की और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल चंद, राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन, विधायक विपिन परमार, विधायक सुधीर शर्मा, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, विधायक इंद्र सिंह गांधी, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के अलावा सेना से सेवानिवृत्त विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके सैन्य अधिकारी, सैन्यकर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। जयराम ठाकुर ने अन्य अतिथियों के साथ कई सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार पर कांग्रेस के लोगों ने ही हाथ डाला था। कांग्रेस के विधायकों ने नेतृत्व को चुनौती दी इसका कारण यह था कि नेतृत्व सबको साथ लेने के चलने में सक्षम नहीं था। इससे बड़े शर्म की बात क्या होगी कि कांग्रेस के 6 विधायक ही मुख्यमंत्री का साथ छोड़कर चले गए और सरकार में रहते हुए भी पार्टी राज्य सभा का चुनाव हार गई और लोकसभा के चुनावों में कांग्रेस सिर्फ सभी चारों सीटें नहीं हारी बल्कि मुख्यमंत्री भी अपना हलका नहीं बचा पाए। पत्रकारों के सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर बात करें और अपनी गारंटियों को याद करें। 300 यूनिट बिजली देने की बात कांग्रेस ने चुनाव के दौरान कही थी और उसी के आधार पर प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को जनमत दिया था। सुक्खू की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरीके से नाकाम है प्रदेश के विकास को पूरी तरीके से ठप कर दिया है अगर आज चुनाव हो जाए तो कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं पर कर पाएगी।