मुख्यमंत्री की महंगा पड़ा जंगली मुर्गा, भाजपा ने कसा तंज

मुख्यमंत्री की महंगा पड़ा जंगली मुर्गा, भाजपा ने कसा तंज

अक्स न्यूज लाइन शिमला 14 दिसंबर : 


 भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया विभाग प्रभारी चेतन ब्रागटा ने जंगली मुर्गे प्रकरण पर टिप्पणी करते हुए कहा कुछ दिन पहले माननीय मुख्यमंत्री जी का जो दौरा है वह चौपाल विधानसभा क्षेत्र में हुआ वहां पर एक गांव टिक्कर में उनको रात्रि भोज पर जंगली मुर्गा परोसा गया और वह जंगली मुर्गा गवर्नमेंट द्वारा प्रकाशित किए गए मेन्यू उसपर भी काशित किया गया, यह साफ तौर पर गैर कानूनी है। चेतन ने कहा की जंगली मुर्गा एक प्रोटेक्टेड कैटेगरी में आता है माने शेड्यूल बर्ड की श्रेणी और मुख्यमंत्री का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें भी साफ दिख रहा है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय गवर्नमेंट ऑफिशल्स और सीएम के साथ मिनिस्टर्स हैं उनको भी वो प्रेरित कर रहे हैं कि वह जंगली मुर्गे को खाएं। चेतन ने कहा कि यह नैतिकता का भी उल्लंघन है, हिमाचल प्रदेश देवभूमि है यहां जंगली जानवरों के साथ पशु पक्षियों को भी आदर समान दिया जाता है और इस प्रकरण से साफ झलकता है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश में वह कितनी गंभीर है। चेतन ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी आप मीडिया के सामने आएं और जो यह पूरा प्रकरण हुआ है उस पर देवभूमि हिमाचल की जनता से माफी मांगे और जो लोग इसमें सम्मिलित हैं उन परे सख्त से सख्त कारवाई की जाए, ऐसी भारतीय जनता पार्टी माननीय मुख्यमंत्री जी से डिमांड करती है। अभी समोसा प्रकरण खत्म नहीं हुआ और जंगली मुर्गे की कहानी चर्चा में आ गया है।