माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान प्रक्रिया का गहनता से करें अवलोकन : जंग बहादुर
इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसके लिए उन्हें पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ दायित्व को निभाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर आगामी 01 जून, 2024 को मतदान के दिन मतदान आरम्भ होने से 1 घंटा पूर्व मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान पार्टियों द्वारा की जा रही प्रक्रिया जिसमें विशेष रूप से मॉक पॉल करवाना तथा उसके पश्चात मतदान आरम्भ होने से पूर्व इस मॉक पॉल को डिलीट करवाना, इसका अवलोकन करना है तथा मतदान पार्टियां भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए निर्धारित मापदंड अपना रही है, इसका भी अवलोकन करना है तथा फार्म 17सी भरवाना भी सुनिश्चित करें।
तहसीलदार निर्वाचन मोहिंद्र ठाकुर ने माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला में 58 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं जिनमें पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 23, नाहन में 23, श्री रेणुका जी में 3, शिलाई में 6 जबकि पच्छाद में 3 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं जिनमें माइक्रो आब्जर्वर मतदान के दिन तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल मतदान केंद्र पर मतदान संबंधी प्रक्रिया का पूरी निष्ठा तथा तन्मयता के साथ अवलोकन करना होगा।
उन्होंने बताया कि जिला में 13 महिला मतदान केंद्र, 5 दिव्यांगजन, 5 यूथ मतदान केंद्र व 1 ग्रीन मतदान केंद्र जो की नाहन विधानसभा क्षेत्र के मंडलाह तथा 19 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए जायेंगें। उन्होंने बताया कि आज माइक्रो ऑब्जर्वर को विधानसभा क्षेत्र भी आवंटित किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी लायक राम वर्मा, माइक्रो आब्जर्वर तथा निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।