सिरमौर के शिवि चौहान मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी बनाये गये .... ➤2004 से संगठन से जुड़े, पंचायत स्तर से लेकर नेशनल लीडरशिप तक का सफर

अक्स न्यूज लाइन नाहन 03 सितम्बर :
जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के आमवाला गांव के निवासी छात्र जीवन से ही यूथ कांग्रेस से जुड़ कर सालों से संगठन व समाज सेवा में लगे हरदिल अजीज मिलनसार के युवा नेता शिवी चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए शिवी चौहान को मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है। साथ साथ शिवी चौहान को ट्रैनिंग के आल इंडिया इंचार्ज बनाया गया है लंबे समय से संगठन के साथ जुड़कर कार्य कर रहे शिवी चौहान ने 2018 मैं राष्ट्रीय सत्तर राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर राजस्थान और हरियाणा मैं सक्रिय तौर पर काम शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न पदों पर कार्य कर संगठन में सक्रिय भागीदारी निभाई है।
शिवी चौहान ने बताया कि 2020 में राष्ट्रीय सचिव वह हरियाणा प्रभारी पर नियुक्त किए गए और इसके बाद उन्हें उत्तराखंड युवा कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने संगठन विस्तार व प्रशिक्षण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके साथ ही शिवी चौहान वर्तमान में युवा कांग्रेस के ट्रेनिंग विभाग के ऑल इंडिया इंचार्ज भी हैं, जो कि पूरे देश में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी निभाते हैं। इस नई जिम्मेदारी के साथ उन्हें अब नेशनल जनरल सेक्रेटरी इनचार्ज मध्यप्रदेश कार्यभार भी सौंपा गया है, जो कि उनकी कार्यक्षमता व समर्पण का प्रमाण है।
शिवी चौहान ने यह भी साझा किया कि वह ग्राम पंचायत स्तर पर उपप्रधान भी रह चुके हैं, जहां से उन्होंने जनसरोकारों और जमीनी राजनीति की गहरी समझ विकसित की। उनका मानना है कि संगठन में दी गई यह नई भूमिका न केवल उनके लिए सम्मान की बात है, बल्कि यह युवाओं को प्रोत्साहित करने का एक मंच भी है।