चिढग़ांव निवासी महिला की लाश सैकड़ों किमी दूर जगंल में निर्वस्त्र मिली
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --26 अप्रैल
शिमला जिले के ब्लॉक रामपुर के जराशी गांव के साथ लगते जगंल में मिली महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच के बाद शप की शिनाख्त 38 वर्षीय रीता निवासी दिउदी, तहसील चिढग़ांव के रूप में हुई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
जानकारी के अनुसार रामपुर की नरैण पंचायत के जराशी गांव के जगंल में महिला की निर्वस्त्र लाश बरामद हुई थी। महिला की लाश सड़क से करीब 100 फुट नीचे पड़ी मिली थी। उधर फॉरेंसिंक टीम ने भी मौके का जायजा ले लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार मतृक रीता साथ लगते गांव में शादी में शामिल होने के लिए गई थी। जो बाद घर नहीं लौटी।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि जराशी के जंगल से मिले महिला के शव की पहचान कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।