नाहन फुटबॉल की शान: दिग्गज खिलाड़ी रहे धनराज स्वामी नही रहे.. 73 साल की आयु में ली अंतिम सांस

अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 अगस्त :
एक दौर में नाहन के फुटबॉल की शान रहे, दिग्गज खिलाड़ी 73 वर्षीय धनराज स्वामी का आज इलाज के दौरान अंबाला में निधन हो गया। स्वर्गीय स्वामी लंबे अरसे से अस्वस्थ चल रहे थे और उपचाराधीन थे।
बिजली बोर्ड से कनिष्ठ अभियंता के पद से सेवा निवृत्त हुए स्वामी एक मंझे हुए कमेंटेटर रहे अक्सर चौगान में आयोजित होने वाले मुकाबलों अन्य कार्यक्रमों में उनकी दमदार आवाज अपनी अलग पहचान रखती थी। स्वामी के निधन से शहर ने फुटबॉल का एक हीरो खो दिया है। फुटबॉल के लिये अक्सर आवाज बुलंद करने वाले एक समर्पित व्यक्तित्व से वंचित हो गए हैं।
स्वर्गीय स्वामी के निधन से शहर में शोक पसरा है। उनके तमाम चाहने वाले सदमे में है। उधर खेल संगठनो ने गहरा शोक जताया है।