नाहन: पांवटा में खड्ड में डूब रही गाय को बचाने कूदा व्यक्ति बहा,रेस्कयू ऑपरेशन जारी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 अगस्त :
पाँवटा साहिब में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है । आज एक घटना क्रम में अजी वाला खड्ड में आये पानी में डूब रही गाय को बचाने के लिए एक में छलांग लगा दी लेकिन पानी के तेज बहाव में बह गया।
सूचना मिलने के बाद एसडीएम पांवटा ने मौके पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार पांवटा के ग्राम टोका नगला, अजीवाला पी.सी. क्षेत्र की खड्ड में बलवंत पुत्र ओमप्रकाश, निवासी टोका नगला ने गाय को बचाने के छलांग लगाई।
सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बलवंत एक गाय को बचाने के प्रयास में खड्ड में उतरा था, लेकिन तेज बहाव में बह गया ।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की परिस्थितियों में खुद खतरे में न पड़ें और तुरंत प्रशासन को सूचना दें।