नाहन: 200 लोगों को काट लिया.उत्पाती बंदरों ने, मेडिकल कॉलेज में 146 मामले दर्ज हुए 3 महीनों में
अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 नवंबर :
\शहर में आतंक का पर्याय बन चुके उत्पाती बंदरों का कहर जारी है इन बंदरों के काटे जाने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 3 महीनों में नाहन शहर करीब 200 से ज्यादा लोगों पर बंदरों ने हमला करके काट खाया है।अकेले मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले तीन महीनों में बंदरों के काटने के 146 मामले रिकॉर्ड हुए हैं। ऐसे में रोजाना औसतन 2- 3 लोगों पर रोजाना बन्दर हमला करके लहूलुहान कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा तो केवल मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है इसके अलावा बंदरों से काटने का ऐसे आंकड़ा भी है जो इलाज़ के लिए नीजि अस्पतालों व क्लिनिकस में गये है इस आंकड़े की पुष्टि नहीं हुईं हैं।
आरोप है कि सिस्टम की अनदेखी के चलते इन हमलावर बंदरों को काबू नही किया जा रहा है। वन विभाग भी बन्दरों की बढ़ती संख्या पर लगाम कसने में नाकाम रहा है।
शहर की सड़कों गलियों में आज बंदरों के आतंक के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है।यहां तक की बाजार में भी चलना अब सुरक्षित नहीं है। बन्दर कब कंहा झपट पड़े और राहगीर को काट ले यह मालूम नहीं।डॉग फीडिंग वाले क्षेत्रों व जहाँ खुले में कचरा फेंके रहे उन क्षेत्रों में हालत गंभीर बनी है। एक और डॉग फिडिंग करने वाले लोग इन बन्दरों को भी खाना खिलाने में लगे, लोग खुले में कचरा फेंक रहे हैं इन स्थलों पर तो जमा बन्दरों के झुंड पैदल चलने वाले लोगों पर हमला कर रहे हैं।
आलम यह है हमलावर बन्दरों का ख़ौफ़ इस कद्र फैला है कि आज लोग अपने घरों की छतों व बालकनी में जाने से कतराने लगे है। उत्पाती बन्दर लोगों के घरों गेट ,गमले, ग्रिल, सोलर पैनल,ऑर्नामेंटल लाईट्स तोड़ रहे हैं लोगों का अभी तक लाखों का नुकसान कर चुके हैं।



