उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचा सकता है बीआईएस केयर ऐप

उन्होंने बताया कि बीआईएस केयर ऐप, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विकसित एक मोबाइल ऐप है, जो उपभोक्ताओं को आईएसआई-चिह्नित और हॉलमार्क वाले उत्पादों की प्रामाणिकता जांचने और शिकायत दर्ज करने में मदद करता है। इस ऐप के माध्यम से किसी भी उत्पाद पर लगे आईएसआई मार्क या हॉलमार्क की जांच बड़ी आसानी से की जा सकती है। इसके माध्यम से सोने के गहनों की शुद्धता की जांच भी की जा सकती है।
यदि उपभोक्ता को किसी उत्पाद की गुणवत्ता या प्रमाणिकता के बारे में कोई शिकायत है, तो वह इस ऐप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवा सकता है। यह ऐप उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से भी बच सकता है। बीआईएस के रिसोर्स पर्सन फौरन चंद ने बताया कि बहुतकनीकी कालेज की छात्राओं के इस ग्रुप की प्रत्येक छात्रा रोजाना कम से कम दस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संपर्क करके बीआईएस केयर ऐप की जानकारी दे रही हैं।