केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से

केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से

अक्स न्यूज9लाइन -- हमीरपुर,  25  मार्च 2023
 केंद्रीय विद्यालय नादौन में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पहली कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया 27 मार्च से केवल ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी।
  विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in  केवीएसऑनलाइनएडमिशन डॉट केवीएस डॉट जीओवी डॉट इन पर 27 मार्च से 17 अप्रैल शाम सात बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2023 तक 6 वर्ष होनी चाहिए।
  प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा दो और अन्य सभी कक्षाओं के लिए केवल खाली सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा और इसकी पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से होगी। इन कक्षाओं की खाली सीटों के लिए 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण किया जा सकता है। इसकी सूचना केंद्रीय विद्यालय नादौन की वेबसाइट nadaunhp.kvs.ac.in नादौनएचपी डॉट केवीएस डॉट एसी डॉट इन पर दी जाएगी।