आई.सी.एस.सी. बोर्ड के नतीजों में कारमल स्कूल की शगुन वर्मा ने बाजी मारी

आई.सी.एस.सी. बोर्ड के नतीजों में कारमल स्कूल की शगुन वर्मा ने बाजी मारी

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  30 अप्रैल :  

देश के आई.सी.एस.सी. बोर्ड द्वारा बुधवार को दसंवी कक्षा के घोषित नतीज़ों में शहर के विख्यात शिक्षण संस्थान कारमल कॉन्वेंट स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर उदया ने बताया कि आज घोषित आईसी एससी के नतीजों में स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा शगुन वर्मा ने 97.4% अंक प्रथम रही। इसी कड़ी में स्कूल की सोनाक्षी गर्ग, 97 % द्वितीय व शानवी अरोड़ा, चितवन अग्रवाल ,दक्ष ठाकुर ने 96.2 %  अंक अर्जित कर के तृतीय रँक प्राप्त किया।

प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने   परीक्षा में अवल्ल आने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके बहेतर भविष्य की कामना की है।