हिमाचल किसान सभा ब्लॉक कमेटी पांवटा साहिब की बैठक आयोजित

हिमाचल किसान सभा ब्लॉक कमेटी पांवटा साहिब की बैठक आयोजित
अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 23 जुलाई :
हिमाचल किसान सभा ब्लॉक कमेटी पौंटा साहिब की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, धनीराम शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया। राजेंद्र ठाकुर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जमीन से बेदखली के खिलाफ व किसानो के पांच बीघा तक के कब्जे बहाल करने की मांग को लेकर 29 जुलाई को शिमला सचिवालय का घिराव किया जायगा। उन्होंने कहा की प्रदेश मे लगभग चार लाख परिवार ऐसे है जिनको अभी तक जमीन का अधिकार नहीं मिला है। प्रदेश मे नोतोड़ नियमो के तहत, भूमिहीन मे, सिलिंग मे तथा मुजारा मे जो जमीन 70 के दशक मे गरीब किसानो को मिली थी उस ज़मीन पर किसानो ने खेती बागवानी शुरू की तथा अपना घर ओबरा बनाया लेकिन सरकार ने उक्त जमीन के पट्टे किसानो को नहीं दिए और 1980 मे वन संरक्षण कानून लाकर किसानो की जमीन का मालिक भी वन विभाग को बना दिया। इससे पहले सरकार ने न कोई स्थाई बंदोबस्त करवाया और न ही जमीन का सही बंटवारा किया। यह कार्य किसानो के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया जिसके खिलाफ प्रदेश मे निर्णायक लड़ाई लड़ी जायगी तथा किसान सभा जमीन का संघर्ष तब तक लड़ेगी जब तक उनकी पुशतेनी जमीन का हक़ उन्हें न मिल जाय। 29 जुलाई कोपौंटा से सेंकड़ो किसान सचिवालय घिराव मे जायेंगे