किन्नौर जिला में पल्स पोलियो अभियान 21 दिसम्बर को, स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल
अक्स न्यूज लाइन किन्नौर 16 दिसंबर :
जिला टीकाकरण कार्य बल (पल्स पोलियो अभियान) के तहत उपायुक्त कार्यालय किन्नौर के सम्मेलन कक्ष में आज यहां उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर में 21 दिसंबर, 2025 (रविवार) को 0-5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ताकि उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके। उपायुक्त ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, परिवहन व पुलिस विभाग को बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हो सके।
बैठक का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ. राकेश नेगी ने किया। उन्होंने बताया कि किन्नौर जिला में पोलियो की दवा पिलाने के लिए 4,123 बच्चों (0-5 साल की आयु वर्ग) का लक्ष्य रखा गया है और जिला में 101 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 407 कर्मचारी टीकाकरण के लिए नियुक्त किए जाएंगे जिसमें 20 पर्यवेक्षक शामिल होंगे, 02 मोबाइल टीमें तथा प्रवेश द्वार चौरा एवं आकपा चेक पोस्ट पर 02 पारगमन पल्स पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर 22 एवं 23 दिसंबर, 2025 को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए मुहीम चलाएगा ताकि जिला में बच्चों को सुरक्षा कवच उपलब्ध हो सके।
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अश्विनी नेगी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा पंचायत जन प्रतिनिधियों के सहयोग से ज़मीनी स्तर पर 0-5 साल के बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी पूह डॉ. राकेश गोयल, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. अरुण गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी जय कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।




