विधिक सेवा प्राधिकरण ने रामपुर की ग्राम पंचायत भड़ावली में लोगों को मुफ्त कानूनी जानकारी की प्रदान
उन्होंने कहा कि आज की तिथि में अपने बच्चों को नशे से दूर रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने नशा करने व बेचने वालों की सूचना देने के लिए कहा ताकि क्षेत्र को नशे के दुष्प्रभाव से दूर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि चिटटा एक ऐसा नशा है जिसकी एक डोज से ही व्यक्ति उसका आदी हो जाता है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि कानूनी सहायता के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नम्बर 15100 पर फोन करके भी कानूनी सहायता ले सकते है।
इस शिविर में अधिवक्ता संदीप ने बच्चों के देखभाल व सुरक्षा कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि हेल्पलाइन नंबर 1098 बच्चों की देखभाल व सुरक्षा की जरूरत के लिए 24 घंटे उपलब्ध है।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत की प्रधान रक्षा देवी ने ग्राम पंचायत भड़ावली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन करने पर विधिक सेवा प्राधिकरण का धन्यवाद किया और भविष्य में भी जागरूकता शिविर का आयोजन करने के लिए आग्रह किया ताकि स्थानीय लोंगो को मुफ्त में विधिक जागरूकता उपलब्ध हो सके।