छुट्टी के दिन कानून के सामने हाज़िर: विधायक आशीष शर्मा छठे दिन भी सुजानपुर थाना पहुंचे

छुट्टी के दिन कानून के सामने हाज़िर: विधायक आशीष शर्मा छठे दिन भी सुजानपुर थाना पहुंचे

 अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 14 दिसम्बर : 
सुजानपुर.. रविवार और अवकाश का दिन होने के बावजूद हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा एक बार फिर पुलिस जांच में सहयोग देने के लिए सुजानपुर थाना पहुंचे। यह लगातार छठा दिन है जब विधायक जांच अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुए और शनिवार को मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज थाना प्रभारी को सौंपे।

थाना परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि उन्हें कानून और न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है, इसी कारण वे बिना किसी दबाव के लगातार जांच में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामला खनन से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन अब तक हैरानी की बात यह है कि संबंधित माइनिंग विभाग का कोई भी अधिकारी जांच के दायरे में नहीं आया है और न ही विभाग की ओर से उन्हें किसी प्रकार का नोटिस जारी किया गया है।

विधायक ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार राजनीतिक दुर्भावना के तहत उन्हें प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन वे न तो घबराए हैं और न ही पीछे हटेंगे। उन्होंने बताया कि उनके चाचा के स्टोन क्रशर पर बिना समुचित दस्तावेजी जांच के पुलिस कार्रवाई की गई और हार्ड डिस्क तक जब्त कर ली गई, जिसके खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की गई है, जिस पर निर्णय अभी लंबित है।

आशीष शर्मा ने कहा कि यदि यह वास्तव में खनन का मामला है, तो इसकी जांच माइनिंग विभाग द्वारा होनी चाहिए थी, लेकिन फिलहाल पूरी जांच केवल पुलिस द्वारा की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 20 दिसंबर को खनन से जुड़ी कार्रवाई का निर्णय अभी निलंबित है, इसके बावजूद वे लगातार थाना पहुंचकर जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं।