तीर्थन घाटी में झनियार गांव के आपदा पीड़ितों को मिल रही लगातार सहायता। खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति शिल्ही ने सौंपी 21 हजार रुपये की राहत राशि।
अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 14 दिसम्बर ::
तीर्थन घाटी गुशेनी बंजार(परस राम भारती):- जिला कुल्लू उपमंडल बंजारा की तीर्थन घाटी के झनियार गांव में हाल ही में हुई आगजनी की घटना से प्रभावित 16 परिवारों की मदद के लिए समाज के विभिन्न वर्ग आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति शिल्ही ने झनियार गांव के अग्निपीड़ितों की राहत एवं पुनर्वास के लिए 21,000 रुपये की सहायता राशि चैक के माध्यम से प्रदान की है।
समिति द्वारा यह सहायता राशि पीड़ित परिवारों को ग्राम स्तर तक प्रतिनिधियों के माध्यम से पहुंचाई गई है। समिति का कहना है कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा होना समाज का नैतिक दायित्व है।
उल्लेखनीय है कि खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति शिल्ही भींडी थाच स्टेडियम में प्रतिवर्ष शहीद लगन चंद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करती है, जिसमें सौ से अधिक टीमें भाग लेती हैं। इस प्रतियोगिता से होने वाली कुल आय का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा समिति समाज सेवा और जरूरतमंदों की सहायता पर खर्च करती है।
झनियार गांव के ग्रामीणों ने इस सहयोग के लिए समिति के मुख्य सलाहकार एवं ग्राम पंचायत के उपप्रधान मोहर सिंह तथा पूरी समिति का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की सहायता से आपदा पीड़ित परिवारों को नई उम्मीद और संबल मिलता है।




