शिमला नैशनल हाईवे पर लगे रोलर क्रैश बैरियर से आईटीआई वाले संकरे हिस्से में आई हादसों में कमी......

शिमला नैशनल हाईवे पर लगे  रोलर क्रैश बैरियर से आईटीआई वाले संकरे हिस्से में आई हादसों   में कमी......

 अक्स न्यूज लाइन ..  नाहन, 1 मार्च 2023
मिनिस्ट्री ऑफ  रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे के प्रोजेक्ट के तहत बीते साल लगाए थे क्रैश बैरियर 
 शिमला नैशनल हाईवे पर लगे  रोलर क्रैश बैरियर से आईटीआई वाले संकरे हिस्से में बीते साल से हादसों में कमी दर्ज क ी गई है। हाईवे इस पर कई सालों से आए दिन हादसे हो रहे थे। ट्रकों व अन्य वाहनों के बेकाबू होकर पलटने कई हादसे हुए। इस जगह दो पहिया वाहनों के स्टिक होने हादसों में कई जाने भी गई।  खासतौर से इस संकरे क्षेत्र में रोलर क्रैश बैरियर लगाने क ी मंशा वाहनों क ो हादसे के वक्त सड़क से नीचे लुढकने से बचाने की थी। भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ  रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे ने हिमाचल प्रदेश के लिए एक पायलेट प्रोजेक्ट के तहत  जिसके तहत सड़क सुरक्षा के मद्देनजर रोलर क्रैश बैरियर पहली बार यहां लगाए थे। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यह क्रैश बैरियर कारगर माने गए। ट्रायल के तौर पर इस प्रोजेक्ट के तहत  जिला में 500 मीटर एरिया में रोलर क्रैश बैरियर लगाए थे।   3 करोड़ 67 लाख का बजट मिला। देश में ट्रायल तौर लगे   रोलर क्रैश बैरियर की खास्यित यह है बैरियर से टकराने से गाड़ी को नुकसान नही होगा गाड़ी सड़क से बाहर जाने की बजाए वापिस सड़क की तरफ  आएगी और अपनी स्पीड पकड़ेंगी । ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना  बिल्कुल कम हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार कुछ अरसा पहले शिमला हाईवे पर इस बैरियर से उपर से आ रहा टिपर बेकाबू होकर टकराया और वापस सड़क की तरफ लौटा गया। जिसका कोई नुकसान नही हुआ।   
-रोलर क्रैश बैरियर में जब स्पीड से आ रही गाड़ी टकराती है तो केनेटिक एनर्जी को रोटेशन एनर्जी में बदल देता है जिससे गाड़ी की गति कम हो जाती है और गाड़ी वापिस अपने रास्ते पर आ जाती है। जिससे दुर्घटना की सम्भावना नही रहती। रोलर क्रैश बैरियर जहां जहां हाईवे पर लगे है सड़क सुरक्षा में अह्म भूमिका निभा रहे है। 
- प्रमोद उप्रेत्ती,एक्सीयन नेशनल हाईवे