स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिक अस्पताल सुन्नी का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सुन्नी अस्पताल की स्थिति स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छी है। अस्पताल में हड्डी रोग एवं औषधि विशेषज्ञ के साथ साथ रेडियोलॉजिस्ट के पद खाली है, जिसको भरने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को घर द्वार पर सारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
डॉ. शांडिल ने अस्पताल में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान की सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट के पद को प्राथमिकता के आधार पर भरने को भी कहा। उन्होंने अन्य मांगों को भी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने को कहा।
स्वास्थ्य मंत्री ने वृद्ध आश्रम बसंतपुर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ) धनीराम शांडिल ने वृद्ध आश्रम बसंतपुर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कल्याण अधिकारी ने आश्रम में सभी लोगों को दी जा रही सुविधाओं से अवगत करवाया। सामाजिक न्याय मंत्री ने वृद्ध आश्रम में सभी लोगों से परस्पर संवाद स्थापित किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग की हितैषी है और जिसका कोई नहीं, उसकी प्रदेश सरकार हैं ।
सामाजिक न्याय मंत्री ने नारी सेवा सदन का किया दौरा
इस अवसर पर नगर पंचायत सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, तहसीलदार सुन्नी चंद्र मोहन, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग आर एस नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल, जिला कल्याण अधिकारी , तहसील कल्याण अधिकारी मशोबरा राकेश शांडिल, सीडीपीओ मशोबरा रूपा रानी, सीडीपीओ शहरी स्नेह नेगी, अधीक्षिका सुषमा, बीएमओ मशोबरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।