7 सितंबर तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, ऑनलाइन मोड से संचालित होंगी कक्षाएं

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि इस अवधि के दौरान शिक्षकों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों को संस्थानों में उपस्थित होने से छूट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अध्यापक ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित करना सुनिश्चित बनाएंगे ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से परहेज़ करें तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन संबंधी सलाहों का पालन करें।