अक्स न्यूज लाइन ऊना, 24 मई :
भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा, नवाचार और नेतृत्व के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2026 के लिए नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। यह वार्षिक राष्ट्रीय पुरस्कार व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण, तत्परता, प्रतिक्रिया और पुनर्वास में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्थान
https://awards.gov पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न केवल आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाता है, बल्कि यह दूसरों को भी प्रेरित करता है कि वे संकट की घड़ी में समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएं। उपायुक्त ने क्षेत्र के सभी पात्र व्यक्तियों, संगठनों एवं संस्थानों से आग्रह किया है कि वे समय रहते अपने नामांकन प्रस्तुत करें और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए दावा पेश करें।